💥 *नाबालिका से बदनीयती का प्रयास,सभी आरोपी गिरफ्त में*
निस्तार आदि के लिए गयी नाबालिका के साथ जबरन दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है।बताया जाता है कि मुख्यालय स्थित छटन कैम्प निवासी नाबालिका निस्तार आदि के लिए पास ही बंधिया नाला के पास गई थी,इसी दौरान नाबालिक आरोपी समेत दो अन्य आरोपी उमेश पिता अनंत सिंह उम्र 22 वर्ष एवं गणेश पिता जितेंद्र सिंह उम्र 19 वर्ष तीनो निवासी वार्ड नंबर 1 छटन कैम्प ने बदनीयती से पकड़ लिया और जबरन अनैतिक कृत्य करने का प्रयास करने लगे,संजोग से नाबालिका ने अपनी मदद के लिए तेज़ तेज़ गुहार लगाई जिसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए,इस मामले में एसडीओपी केके पांडेय ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 328 /20 धारा 354 ,354 (क),354 (घ) ,341 ,34 भादवि एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर सभी संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है।गुरुवार को सभी आरोपियों को सम्मानीय न्यायालय में पेश कर दिया गया है।