। वन्य जीव पेंगोलिन की 16 खाल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व के अंडरकवर दल ने शहडोल जिले के दबरोहा गांव से पकड़े गए आरोपी।
विश्वविख्यात बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व में पेंगोलिन तश्करी का साल भर में दूसरा बड़ा मामला सामने आया है शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पार्क प्रबंधन ने शहडोल जिले की व्योहारी तहसील के दबरोहा गांव में छापामार कार्यवाही करते हुए दुर्लभ वन्य जीव पेंगोलिन 16 खाल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं बता दें जानकारी मिलने के बाद पार्क प्रबंधन की अंडरकवर टीम ने इस ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है,बता दें बीते साल पार्क क्षेत्र के बकेली गांव में दो जीवित पेंगोलिन के साथ आधा दर्जन तश्कर आरोपी पकड़े गए थे जिनके संबंध अंतरराष्ट्रीय बाजार से थे,इस कार्यवाही में भी पकड़े गए आरोपियों के संपर्क अंतरराष्ट्रीय तश्कर गिरोह से होने की संभावना पार्क प्रबंधन द्वारा जताई गई है,आरोपियों से पूछताछ जारी है।