📰हरित प्रवाह समाचार पत्र रीवा से प्रकाशित📰
✍️✍️राहुल तिवारी✍️✍️
*
💥रीवा/जवा (मध्यप्रदेश)💥
कांग्रेस नेता चक्रधर सिंह जवा ने आज पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल के साथ रीवा कलेक्टर इलैया राजा टी से मुलाक़ात कर चर्चा की है की सिरमौर विधानसभा के ग्राम क्योंटी में कांग्रेस सरकार के समय सोलर पार्क प्लांट की स्थापना हेतु सर्वे व प्रयास किया गया था।पर्याप्त भूमि उपलब्ध के साथ उपयुक्त परिस्थिति भी है, ऊर्जा प्लांट स्थापना हेतु इसी लिये अंतिम स्वीकृत की प्रक्रिया निकट है।शीघ्र क्योंटी में सोलर प्लांट लगे किन्तु किसी भी स्थिति में क्षेत्रीय बेरोजगार योग्य युवकों को नौकरी भी मिले। क्षेत्र के युवकों के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं बर्दास्त किया जाएगा। साथ ही कृषि उपज मंडी डभौरा के लिये शाशकीय भूमि आवंटित हो चुकी है| लॉक डाउन के वजह से अंतिम मंजूरी सम्बन्धी नस्ती लंबित है उसे शीघ्र भोपाल भेजा जाए इसके साथ बाढ़ प्रभावित जवा-तहसील तराई अंचल के टमस नदी के किनारे बसे बाढ़ प्रभावित गावों के अस्मिक मदद हो कम से कम 2 (दो) शाशकीय नाव की व्यवस्था की भी माँग प्रशासन से की है।तत्सम्बन्धी ज्ञापन पत्र भी कलेक्टर साहब को सौंपा जिस पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। साथ में मुन्नू सिंह बैकुंठपुर, दीपक दुबे, उमाशंकर सिंह, सम्पत सिंह, राजू सेन थे।।