पुलिस कप्तान के निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान
कार्रवाई हुई तेज, कोतवाली और रामपुर नैकिन थाने अंतर्गत दबोचे गए अवैध शराब सहित आरोपी
सीधी
जिले में पुलिस कप्तान पंकज कुमावत के निर्देशन में नशे और अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले के निगरानी में विशेष अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही करते हुए अवैध शराब सहित आरोपियों को धर दबोचा। इनमें प्रदुमन उर्फ बिंदु सिंह पिता प्रभुनाथ सिंह निवासी गाड़ा के पास से 40 पाव देसी प्लेन शराब कीमत 24100 प्रधान आरक्षक तिलक राज सिंह के द्वारा जप्त की गई वहीं राजीव सिंह पिता राजकिशोर सिंह चौहान निवासी गाड़ा के पास से 50 पाव देसी प्लेन शराब कीमत 3000 एवं दशरथ सिंह पिता विश्व यादव निवासी बहेरा के पास से 10 लीटर देसी महुआ हाथ भट्टी शराब कीमती रुपए 1500 निरीक्षक केके गौतम द्वारा जप्त की गई एवं अंगद पिता दुलारे यादव उम्र 20 वर्ष निवासी बहेरा के पास से भी उप निरीक्षक केके गौतम द्वारा 10 लीटर देसी महुआ हाथ भट्टी शराब जप्त की गई। वहीं थाना रामपुर नैकिन द्वारा आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध शराब विक्रेता सुनीता प्रजापति पति मोहन लाल प्रजापति उम्र 25 वर्ष निवासी मोहनी चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी द्वारा देसी महुआ की हाथ भट्टी शराब मात्रा 5 लीटर कीमती 1000 प्रधान आरक्षक राज लाल द्वारा जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई की गई है।