रीवा से सिंगरौली रेल लाईन की समीक्षा बैठक सम्पन्न
सीधी 20 जुलाई 2020
रीवा-सीधी-सिंगरौली नवीन रेल लाईन निर्माण कार्यों की समीक्षा सांसद रीती पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। उन्होने कहा कि इस समय पूरे विश्व में कोरोना वायरस महामारी का संकट है, ऐसे में कार्य को प्रारंभ करते हुए स्वयं की एवं श्रमिकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाये और कार्यस्थल पर सुरक्षा के सभी उपाय करने के लिए कहा है। श्रमिकों के मध्य 2 गज की दूरी का पालन सुनिश्चित किया जाए साथ ही सेनेटाईजेशन एवं स्वच्छता का ध्यान रखा जाये।
रीवा-सीधी नई रेल लाईन की समीक्षा करते हुए कहा कि सुरंग निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है और रेलवे भू-अर्जन संबंधी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण करने एवं अधिकारियों को निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए हैं। सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों में प्रगति लायें। बैठक में उपस्थित संविदाकारों से कार्य की प्रगति एवं समस्याओं के विषय में जानकारी भी प्राप्त की।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कार्यस्थल पर भारत सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर दो श्रमिकों के बीच 2 गज की दूरी रखी जाए। श्रमिकों को मास्क पहन कर कार्य करना अनिवार्य होगा। कार्य स्थल पर हाथ धोने के लिए साबुन एवं पानी की व्यवस्था की जाए।
बैठक में विधायक चुरहट शरतेंदू तिवारी, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, उपखण्ड अधिकारी गोपदबनास नीलांबर मिश्रा, सिहावल सुधीर कुमार बेक, चुरहट अभिषेक सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं संविदाकार उपस्थित रहे।