S.M. Producation rewa बॉलीबुड एक्टर प्रभाकर मिश्रा के द्वारा समाज के हर एक नागरिक को जागरूक करने की नेक पहल
*S.M. Producation rewa*
बॉलीबुड एक्टर प्रभाकर मिश्रा के द्वारा समाज के हर एक नागरिक को जागरूक करने की नेक पहल *S.M. Production rewa* यूट्यूब चैनल के माध्यम हर एक नागरिक को जागरूक करने का कर रहे प्रयास , प्रभाकर मिश्रा व इनकी टीम ने यह ठान लिया है भारत से रिश्वत खोरी को खत्म करना है और यह तभी संभव हो पायेगा जब हर एक नागरिक जागरूक रहेगा , *S.M PRODUCTION rewa* यूट्यूब चैनल के माध्यम पुरानी परंपरा जो हमारी आज की पीढ़ी भूलती जा रही है जैसे खजलुइया का त्योहार जिसे मनाने के पहले लिए सभी गाव के लोग एकत्रित होकर नदियों तालाबो में रीति रिवाजों के साथ छोटी छोटी पुतली बनाकर नदियों में तैराया करते थे मगर आज के दौर में हमारे युवा पीढ़ी इन सब त्योहारों को भूल चुकी है। *S.M production rewa* की अगली कड़ी में कलाकारों के द्वारा समाज को जागरूक किया जाएगा । बीते दिनों दिखाया गया कि एक गरीब पिता जब उसको बेटी पैदा हुई तो पिता जाता पंचयात में बेटी की लाडली लक्ष्मी योजना का कार्ड बनवाने मगर उस लाचार पिता को चपरासी से लेकर के कम्प्यूटर आपरेटर ने रिश्वत की माग किये की 6000 रुपये की दक्षिणा दे दो तुम्हारी बेटी का लाडली लक्ष्मी योजना में नाम जुड़ जाएगा। क्या बेटी पैदा होना कोई गुनाह है । आइए सभी लोग यह प्रण ले कि देश से रिश्वत खोरी को खत्म करे जड़ से उखाड़ फेके तो सब्सक्राइब करें बॉलीबुड कलाकार प्रभाकर मिश्रा जी के यूट्यूब चैनल *S.M PRODUCTION rewa* को और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
कलाकारों द्वारा इस विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए न्यू एपिसोड की कहानी दफ्तर - दफ्तर लाई गई है । जिसमे कलाकारों द्वारा अथक प्रयासों के बाद समाज को दर्पण दिखाने का प्रयास किया गया है । जिसमे दिखाया गया कि कैसे एक आम इंसान एक छोटी सी योजना का लाभ उठाने के लिए किस तरह दफ्तर दफ्तर चक्कर काटता है ।
प्रड्यूसर- प्रभाकर मिश्रा
डायरेक्टर -- विपिन सिंह राजपूत एसोसिएट डायरेक्टर - ऋषि सिंह परिहार
लेखक - विजये शंकर शुक्ला सिंगर-- राहुल सिंह
एक्टर / अभिनेत्री
ठाकुर हिमांशु सिंह सिकरवार ,अमित कुमार तिवारी, अमित पांडे,रीति शुक्ला , खुशबू शुक्ला , प्रीति शुक्ला , द्विवेदी ,राज ठाकुर , पुनीत मिश्रा , वेद प्रकाश द्विवेदी, पंकज त्रिपाठी ,. आशीष आनंद तिवारी , प्रांजल मिश्रा, अंकित मिश्रा ।