बिजली की तार चुरा कर फरार आरोपी चढ़े चुरहट पुलिस के हत्थे।
बिजली का तार चुरा कर विद्युत विभाग को चूना लगाने वाले दो चोरों को चुरहट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में आरोपी राज खान पिता कमाल खान उम्र 20 वर्ष पवन उर्फ कृष्णा, पिता मोहनलाल 18 वर्ष दोनों निवासी रामपुर नैकिन को गिरफ्तार कर लिया गया। बिजली की तार चुरा कर फरार होने वाले इन आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है जिससे और भी चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया जा सके। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में पुराने फरार आरोपी और वारंटी लगातार गिरफ्तार किए जा रहे हैं। जिले के विभिन्न टीमों द्वारा की जा रही इन कार्यवाहियों से जनता में एक बार फिर से सक्रिय पुलिसिंग देखकर पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ रहा है साथ ही सकारात्मक माहौल बन रहा है।