चुरहट पुलिस की सूझबूझ से फरार महिला आरोपी सलाखों के पीछे
चुरहट। चुरहट थानांतर्गत अपराध क्रमांक 332/ 20, धारा 302, 294, 323, 506, 336 व 34 आई पी सी में श्रीमती गुड्डू प्रजापति वाइफ ऑफ ललई प्रजापति उम्र 40 वर्ष निवासी कुबरी जो अपराध घटित करने के बाद लगातार फरार थी।
मुखबिर की सूचना पर दिनांक 11/7/ 2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले, एसडीओपी चुरहट चंद्रगुप्त द्विवेदी के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी चुरहट हितेंद्र नाथ शर्मा चौकी प्रभारी बभनी मोनिका पांडे उपनिरीक्षक रमा गोविंद ,आरक्षक दिवाकर सिंह बघेल ,नवीन द्विवेदी आकांक्षा बघेल, मुकेश चंदेल के साथ रवाना होकर महिला की पतासाजी एवं तलाश की गई जो कि सफल रही।
अपराध गंभीर होने के कारण महिला को थाने लाया गया एवं गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय जे एम एफ सी चुरहट के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायाधीश के द्वारा महिला के तीन छोटे बच्चे होने एवं मानवता का परिचय देते हुए महिला की गिरफ्तारी वारंट जिला जेल सीधी में तीनों बच्चों की रहने की अनुमति प्रदान की गई।
जिला जेल सीधी के जेल अधीक्षक के द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश एवं मां की ममता को देखते हुए आमद का समय समाप्त हो जाने के बाद भी महिला समेत तीनों बच्चों को जिला जेल सीधी में दाखिला करवाया गया है। एक मां की ममता को देखते हुए पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं माननीय न्यायालय के न्यायाधीश एवं जिला जेल सीधी के द्वारा मानवता की मिसाल पेश की गई है।
इस अभियान में थाना प्रभारी चुरहट हितेंद्रनाथ शर्मा, उपनिरीक्षक रमागोविंद, महिला उपनिरीक्षक मोनिका पांडे, महिला आरक्षक आकांक्षा बघेल, नवीन द्विवेदी, दिवाकर सिंह, मुकेश चंदेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।