ग्राम हर्दिहा में पिता पर पुत्र ने किया धारदार हसिया व लाठी से प्रहार, पिता ने लगाई चुरहट थाने में इंसाफ की गुहार
चुरहट। चुरहट थानांतर्गत ग्राम हरदिहा में वयोवृद्ध माता पिता पर पुत्र ने लाठी व हसिए से प्रहार कर घायल कर दिया है।
जहाँ माता पिता अपने संतान से अपेक्षा रखते हैं कि यह बड़ा होकर हमारी सेवा करेगा, वहीं कल दिनाँक 01/07/2020 को चुरहट थाना के हरदिहा गांव में राहुल उर्फ जीवेश नामक शख्स ने अपने पिता पर हसिए से हमला कर घायल कर दिया है।
घायल हो कर पिता ने चुरहट थाने में न्याय की गुहार लगाई है। राहुल उर्फ जीवेश जब अपने पिता पर लाठियां बरसा रहा था तो उसे रोकने उसकी मां व 2 छोटे छोटे भांजे आगे आए तो उसने उन्हें भी नहीं छोड़ा।
पुलिस ने वयोवृद्ध माता पिता को उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र चुरहट भेजा है तथा शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।