लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी धराए, कोतवाली और चुरहट पुलिस की कार्रवाई।
लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटियों को पकड़ने के अभियान के तहत कोतवाली और चुरहट पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए स्थाई वारंटियों को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली में स्थाई वारंटी दीपक उर्फ बड़कवा पिता कौशल प्रसाद केवट उम्र 33 वर्ष निवासी खैरा , औसेरी लाल उर्फ बाबूलाल कोल पिता छोटेलाल उम्र 39 वर्ष निवासी बाघमारी थाना कोतवाली, बेटू उर्फ उदय केवट पिता छोटेलाल केवट उम्र 19 वर्ष निवासी इंदिरानगर , विमलेश बहादुर सिंह पिता रामनिवास सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी हटवाखास थाना कमर्जी को कोतवाली थाना प्रभारी राजेश राजेश पांडेय के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली राजेश पांडेय के नेतृत्व में कोतवाली थाना से प्रधान आरक्षक तिलक राज आरक्षक सुनील बागरी आजाद खान आलोक शांतनु मिश्रा महेंद्र शुक्ला शिवा द्विवेदी अनूप सिंह परिहार की विशेष भूमिका रही।
इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी चुरहट निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में 18 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी विवेक सिंह उर्फ गौतम पिता जयभान सिंह निवासी बिछरहटा थाना शाहपुर जिला रीवा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के उपरांत जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल सीधी में दाखिल कराया गया कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र नाथ शर्मा सहायक उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह चौकी प्रभारी मोहनिया आरक्षक प्रवीण कुमार सिंह व सैनिक सुभाष पांडेय की सराहनीय भूमिका रही।