पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही
अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को हथियारो के साथ बहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी श्री पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले के* मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहरी ने , *अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को हथियारों के साथ गिरफ्तार* किया ।
घटना विवरण
दिनांक 24 /7/ 2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की तरका के शुभ लायक साकेत पिता पंचू साकेत निवासी तरका थाना थाना बहरी अपने पास अवैध हथियार रखे हुए हैं। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी बहरी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार टीम गठित कर बहरी से उपनिरीक्षक इंद्राज सिंह मय स्टाफ रवाना होकर उपरोक्त व्यक्ति के घर में दबिश देकर 2 नग देसी भरमार बंदूक जप्त कर शुभलयक साकेत से उपरोक्त हथियार के संबंध में दस्तावेज , लाइसेंस के बारे में पूछा गया जो उसके पास मौजूद नहीं था जिससे आरोपी सुभलायक साकेत को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध *धारा 25 27 आर्म्स एक्ट* के तहत कार्यवाही की गई ।
कार्यवाही में उपनिरीक्षक इंद्राज सिंह ,आरक्षक दिनेश सिंह , अतुल सिंह, रजनीश द्विवेदी, महिला आरक्षक सुधा सिंह शामिल रहे।