सफल छात्रों को शुभकामनाएँ एवं परिणामों में सकारात्मक वृद्धि हेतु कलेक्टर ने की सराहना
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने प्रावीण्य सूची में आए विद्यार्थियों सहित सफल हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी हैं, साथ ही ऐसे विद्यार्थी जो किन्ही कारणवश सफल नही हो पाए उन्हें निराश न होकर दोगुने उत्साह के साथ प्रयास करने के लिए कहा है। कलेक्टर श्री चौधरी ने परिणामों में सकारात्मक वृद्धि के लिए शिक्षक समुदाय की सराहना की है और भविष्य में बेहतर परिणामों के लिए सतत प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया है।