*शिवसेना ने भगवान श्रीराम के ऊपर तीखी टिप्पणी करने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री का किया विरोध*
सीधी-शिवसेना जिला इकाई द्वारा भगवान प्रभु श्री राम के ऊपर तीखी टिप्पणी करने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का विरोध करते हुए पोस्टर पर कोयला पोतकर किया कड़ा विरोध
सभी जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री हे प्रभु श्री राम को जिस प्रकार से कहा कि प्रभु श्रीराम नेपाल में जन्मे है उनका बयान यह काफी निंदनीय एवं बेहूदा है यह बयान कहीं ना कहीं भारतीय हिंदू परिवारों को ठेस पहुंचाता है जिस प्रकार से नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने अपनी राजनीतिक सियासत के लिए प्रभु श्री राम के जन्म को लेकर नेपाल का बताया जिस प्रकार से ओली ने बयान में अपने कहा कि भारत में नकली अयोध्या निर्माण किया जा रहा है ओली ने कहा की नेपाल के पीरगंज मैं ओरिजिनल अयोध्या यह पूर्णतः गलत है एवं भारती हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है और हम भारती यह ओली के बयान को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं करेंगे ओली अपनी राजनीतिक कुर्सी बचाने के लिए यह तीखी टिप्पणी प्रभु श्री राम को लेकर की है नेपाल के प्रधानमंत्री ओली अपनी औकात न भूले की नेपाल की हर सुख दुख में हिंदुस्तान खड़ा होता है एवं नेपाल में हमारी माता सीता मैया का जन्म स्थल है यह हम हिंदुस्तानी मानते हैं श्री पांडे ने कहा कि इसलिए आज शिवसेना जिला इकाई द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का कड़ा विरोध किया गया है आने वाले समय में ओली का अगर ऐसा ही रवैया रहा तो हम शिवसैनिक शांत नहीं बैठेंगे इसका अंजाम आगे चलकर ओली के निजी जिंदगी को लेकर भी प्रभावित कर सकता है
इस बीच जिला अध्यक्ष विवेक पांडे विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा जिला प्रवक्ता रावेंद्र शुक्ला शिवसेना नगर उपाध्यक्ष विनय त्रिपाठी युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा नगर उपाध्यक्ष मोनू मिश्रा गौरक्षा प्रमुख विक्की सोनी सूर्य प्रकाश शर्मा संजय दुबे सूरज गुप्ता अविनाश पाठक सहित कई शिवसैनिक रहे मौजूद