श्रावण मास के तीसरे सोमवार को बढ़ौरा मंदिर में हजारों भक्तों ने किया शिव दर्शन कोरोना संक्रमण भय के चलते चुरहट पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

श्रावण मास के तीसरे सोमवार को बढ़ौरा मंदिर में हजारों भक्तों ने किया शिव दर्शन


कोरोना संक्रमण भय के चलते चुरहट पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत



सीधी। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को बढ़ौरा मंदिर में आस्था विश्वास के


आगे कोरोना संक्रमण का भय बौना साबित हुआ। ब्रम्ह मुहुर्त से ही अपने


इष्ट देव के दर्शन के लिये भक्तों की भींड जमा होने लगी थी, जिसकी चलते


सोशल डिस्टेंस व मास्क की अनिवार्यता के लिये चुरहट थाना की पुलिस को


काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी


पर स्थित आस्था का केन्द्र बढ़ौरा धाम जहॉ विगत वर्षो तक श्रावण मास में


भक्तों का एक लम्बा तॉता खत्म होने का नाम ही नहीं लेता था। वर्तमान समय


में ऐसी हालत हो चली है कि मुख्य द्वार पर ताला लगा है तो भक्तों को कई


सुरक्षा द्वारों को पार करने के बाद ही मंदिर प्रांगण तक जाने की अनुमति


दी जाती है। बताया जा रहा है कि कोरोना जैसी घातक महामारी के चलते


प्रशासन उक्त कदम उठाने के लिये मजबूर है, जिसके चलते भक्त बढ़ौरा मंदिर


तक पहुॅच कर भी जलाभिषेक नहीं कर पा रहे हैं।


 


मन को मिलती है शांति - सुशील अग्रवानी


सुशील अग्रवानी सिंधी समाज के आधार केन्द्र व समाज सेवक अपने ह्दय की


बेदना व्यक्त करते हुए बतायें कि पूर्व समय तक यॅू तो हर माह ही भक्त


भोलेनाथ के दर्शन के लिये बढ़ौरा धाम आते थें और मन को जहॉ शांति मिलती


थी वहीं प्रभु की कृपा से सभी मंगल मनोकामनाओं की पूर्ति होती थी। इस


वर्ष श्रावण मास मे कोरोना के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा


गेट पर ताला लगा दिया गया, जिसके चलते प्रभु को जलाभिषेक करना संभव नहीं


हो पा रहा है।


टिप्पणियाँ