सोन घड़ियाल अभ्यारण्य सीधी के भेलकी घाट से अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़ाया
सीधी। सोन घड़ियाल अभ्यारण्य में जहाँ प्रशासन द्वारा घड़ियाल पाले गए हैं और उनकी सुरक्षा को देखते हुए तथा सोन नदी में हो रहे लगातार उत्खनन से हो रही हानि को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा रेत उत्खनन के कार्य को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं रेत माफ़िया रुपयों के लालच में अवैधानिक रूप से रेत उत्खनन करने पर आमादा हैं।
आज सोन घड़ियाल अभ्यारण्य सीधी अन्तर्गत सोन नदी के भेलकी घाट से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते हुए आयसर ट्रैक्टर को सोन घड़ियाल विभाग की टीम ने पकड़ा है। ट्रैक्टर का वाहन क्रमांक एम पी53 ए ए 8158 को ट्रॉली में रेत भरकर परिवहन करते समय सोन घड़ियाल की टीम के कर्मचारी वन रक्षक संजीव कुमार सोनकर, कमलापति त्रिपाठी, रमेश कुमार सोनकर, सुरक्षा श्रमिक नागेंद्र सिंह एवं देवराज सिंह द्वारा योजनाबद्ध तरीके से ट्रैक्टर पकड़कर जप्त किया तथा विभिन्न धाराओं के तहत जमोड़ी थाने में वन अपराध पंजीबद्ध किया गया है।