📰हरित प्रवाह समाचार पत्र रीवा से प्रकाशित📰
संवाददाता रज्जन तिवारी त्योथर
*स्वच्छ भारत अभियान को आईना दिखाता त्योंथर नगर परिषद के ढेंढर गांव का वार्ड क्रमांक 15 जहां साफ सफाई का तस्वीरों से ही लग रहा अंदाजा जहां एक ओर कोरोनावायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लाखों खर्च कर साफ सफाई पर जोर दिया जा रहा है वहीं त्योंथर नगर परिषद अंतर्गत ढेंढर गांव के वार्ड क्रमांक 15 की हालत बद से बद्तर बनी हुई है नाली और सड़क निर्माण नहीं होने से बजबजाते कीचड़ में लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है, बरसात में तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं जबकि सरकार द्वारा सड़क और नालियों के निर्माण के लिए प्रर्याप्त राशि दी जाती है फिर भी उसका उपयोग ना होना नगर परिषद अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर करता है,।*