तहसीलदार एवं एसडीओपी की सयुक्त टीम ने की चालानी कार्यवाही,मेडिकल से खरीदवाया मास्क।
कुसमी- आज सोमवार को प्रशासन ने लापरवाही वरतने वाले लोगो एवं कोरोना महामारी से बचने के लिये स्वास्थ विभाग द्वारा जारी नियमो की अनदेखी करने बाले के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुये मास्क खरीदया गया है यह कार्यवाही
एस डी एम कुसमी आर के सिन्हा के दिशा निर्देश पर सीधी के कुसमी तहसील मे पदस्त तहसीलदार लवलेश मिश्रा एवं कुसमी एस डी ओ पी अभिनव कुमार द्वारा मुख्यालय मे सघन जांच प्रकिया करते हुये आने जाने वालो लोग जो मास्क नही पहने थे उनको मास्क खरीदवा एवं अत्यंत गरीव लोगो को निहशुल्क मास्क वितरित किया गया है।व्यपारियो की दुकानो का निरीक्षण किया गया एवं लापरवाही वरतने वाले दुकानदारो के चालान काट दिये गये मिली जानकारी के मुताबिक करीव 13सौ रूपये का चालान संयुक्त टीम द्वारा काटा गया है।हलाकि इस अंचल मे गिनी चुनी दुकाने है जिससे भीड एकत्रित तो नही होती किन्तु कुछ लापरवाही व्यापारी वरत रहे थे जिसको प्रशासन ने संज्ञान मे लिया और जांच प्रक्रिया जारी की।कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी कुसमी,रजनीश बघेल,सुभाष सिहं,पटवारी रूदा राजकुमार रैदास,चौकीदार धन्नू बंशल,मुन्ना साहू विष्णू पनिका टीम मे शामिल रहे।
*नियमो का कराये पालन एसडीओपी कुसमी*
अभिनव कुमार द्वारा थाना प्रभारी एस आई श्री रावत एवं उनकी टीम को निर्देशित किया गया है कि मुख्यालय के आस पास की भीड भाड दुकानो मे भी निरीक्षण किया जाय एवं नियमो का पालन कराया जाय।तहसीलदार कुसमी एवं एसडीओपी कुसमी की संयुक्त टीम क्षेत्रीय दौरा करते हुये नियमो का पालन करायेगी जिसकी सहमति बन ग ई है ।अब कुसमी की टीम दौरा करते हुये नियमो का पालन सख्ती से करायेगी।
बताते चले कि एस डी एम कुसमी के निर्देश पर तहसीलदार समेत अन्य अधिकारियो द्वारा कोरोना के खतरे को भापते हुये इस तरह की कार्यवाही प्रतिदिन होती रहेगी की बात मीडिया से कही गई है