तहसीलदार के बेदखली आदेश के 6 माह बाद भी नहीं हटा सड़क से अतिक्रमण

तहसीलदार के बेदखली आदेश के 6 माह बाद भी नहीं हटा सड़क से अतिक्रमण


ग्राम पंचायत बड़खरा 740 स्थित शासकीय सड़क पर बना दी गई है बाउंड्रीवॉल, आवागमन बाधित



सीधी। जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़खरा 740 के वार्ड क्रमांक 1 स्थित शासकीय सड़क पर बाउंड्री वाल का निर्माण कर दिए जाने से आवागमन बाधित हो रहा है।मामले में तहसीलदार चुरहट द्वारा बेदखली का आदेश भी दिया गया है। किंतु आदेश के 6 माह बाद भी सड़क से अतिक्रमण को हटाया नहीं जा सका है। ऐसी स्थिति में लोगों को जहां आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों का चक्कर भी लगाना पड़ रहा है।


अतिक्रमण की समस्या लेकर आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट हाय मुनिमहेश मिश्रा, सत्यनारायण मिश्रा राजेंद्र प्रसाद कमलेश्वर मिश्रा संजय मिश्रा विवेक मिश्रा कृष्ण कुमार एवं नरेश मिश्रा द्वारा कलेक्टर के नाम दिए शिकायती आवेदन के अनुसार ग्राम पंचायत बड़खरा 740 के वार्ड 1 में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य पिछले वर्ष 2019 से कराया जा रहा था जो ठाकुर प्रसाद मिश्रा के घर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से लेकर भैया लाल मिश्रा के घर तक ग्राम पंचायत द्वारा कार्य किया जा रहा था लेकिन बीच में लगभग 20 मीटर सड़क नहीं बनने दी जा रही है जिससे आवागमन बिल्कुल बंद पड़ा हुआ है। आधी सड़क पर गुरु प्रसाद मिश्रा द्वारा बाउंड्री वॉल निर्मित करा दी गई है। मामले पर तहसीलदार चुरहट द्वारा पटवारी प्रतिवेदन आराजी क्रमांक 312 रकवा 0,080 हे. जुज रकवा 6"14 मीटर प्रकरण क्रमांक 0002 अ-68/2019-20 दिनांक 16.12.2019 को अतिक्रमण हटाने के लिए बेदखली का आदेश दिया गया। लेकिन बेदखली आदेश के 6 माह बीतने के बाद भी सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है। सड़क में निर्मित बाउंड्री वॉल के कारण गांव के लोगों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित पक्ष द्वारा कई बार तहसीलदार एवं एसडीएम से फरियाद की जा चुकी है बावजूद इसके अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं की जा सकी है।


 


अतिक्रमण हटाने पुलिस को भी लिखा गया पत्र


बड़खरा 740 मैं स्थित सड़क पर इस अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसीलदार अंबिका पांडे द्वारा चुरहट पुलिस हो गई पत्र लिखा गया है लेकिन अतिक्रमण हटाने के मामले में पुलिस भी लापरवाह बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले माह तहसीलदार अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर गए थे जहां जेसीबी मशीन ना होने का हवाला देकर वापस लौट आए हालांकि उनके साथ पुलिस बल भी गया हुआ था। आदेश के बाद त्वरित कार्रवाई ना होने के चलते शासकीय भूमि का यह अतिक्रमण नहीं हट पाया है।


 


विवाद निर्मित होने की आशंका


 ग्रामीणों के अनुसार अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक कार्यवाही ना होने पर अतिक्रमण करता के हौसले बुलंद हैं। ऐसी स्थिति में आवागमन को लेकर विवाद की आशंका भी जाहिद की जा रही है। तहसीलदार द्वारा जारी आदेश के तहत अगर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई कर दी जाए तो ग्रामीणों का आक्रोश शांत हो जाएगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अतिक्रमण करता द्वारा ले देकर कार्यवाही को रोका जा रहा है। बाहरहाल ग्रामीण कलेक्टर से शिकायत कर कार्यवाही किए जाने की मांग किए हैं।


इनका कहना है।


बड़खरा 740 मैं सड़क अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस बल के साथ मैं गया था। लेकिन पंचायत द्वारा जेसीबी उपलब्ध न पाने के कारण कार्यवाही नहीं हो सकी थी। मामले में अनावेदक पक्ष एसडीएम के यहां अपील कर रखी है। प्रकरण के निराकरण होने पर निश्चित ही कार्यवाही की जावेगी।


अंबिका पांडेय


तहसीलदार,चुरहट


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र