*उमरिया जिले के भाजपा मंडल अध्यक्षों की बैठक संपन्नः-*
*शिवराज जी का संदेश और उनकी योजना ग्राम केंद्र तक पहुंचाएंगे* *भाजपा कार्यकर्ता:-दिलीप पांडे*
भारतीय जनता पार्टी जिला उमरिया की आवश्यक बैठक आज दिनांक 6 जुलाई को विनायक टाउन में संपन्न हुई।भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में आजीवन सहयोग निधि एवं सक्रिय सदस्यता की मंडल सह समीक्षात्मक चर्चा की गई
एवं इस कार्य की पूर्णता को अंजाम देते हुए जिले का पूरा हिसाब किताब किया गया। सांथ ही शिवराज सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी जिला उमरिया प्रत्येक ग्राम केंद्र और नगर केंद्र पर शिवराज सरकार की उपलब्धियों एवं आगामी कार्य योजना से संबंधित जन चौपाल लगाकर कार्यक्रम आयोजित करेगी। उक्त कार्यक्रमों को लेकर मुख्य वक्ता भी मंडल सह तय किए गए बैठक में मुख्य रूप से आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारी धनुषधारी सिंह चंदेल हरीश विश्वकर्मा जिला पंचायत सदस्य मौजी लाल चौधरी मंडल अध्यक्ष प्रदीप सोनी पंकज तिवारी योगेश द्विवेदी सुंदर यादव विमल शर्मा नागेंद्र पटेल राजेश सिंह पवार राजेंद्र कोल आदि उपस्थित रहे।