रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र वार्ड क्र .16 उर्रहट रविन्द्र नगर में एक लावारिश गाय जो बिगत 12/07/2020 सुबह मेरे घर में आई और एक बछड़े को जन्म दिया बछड़े को जन्म देने के बाद गाय और बछड़े को आवारा कुत्ते अपना निशाना बनाने लगे जब शाम ढलने लगी और लावारिश गाय की कोई पतासाजी करने नही आया तो आवारा कुत्तों का निवाला बनने से पहले ही गाय को सुरक्षित गौशाला में कर दिया गया था जिसके बाद लगातार दो दिनों तक गाय के मालिक का पता किया गया मगर गाय के पाकल का पता नही चल पाया था वही लावारिश गाय के पालक के बारे में वार्ड 16 में पातासाजी की गई मगर कुछ भी पता नही चला जिसके बाद आज दिनाक 25/07/2020 को लावारिस गाय के पालक का पता चला जो वार्ड 16 के पूर्व पार्षद की गाय है जिन्हें कहा गया है आप अपनी गाय को ले जाइए मेरे घर मे आकर आपकी गाय बछड़े को जन्म दिया है जिसे आवारा कुत्ते घर के वाहर पाकर अपना निबाला बना रहे थे जिसे गौशाला में सुरक्षित कर दिया गया था । वही गाय के पालक के द्वारा बोला गया कि जल्द से जल्द अपनी गाय को ले जाएंगे।