💥 *विकलांग पेंशन लेने जा रहे फूफा भतीजे की दर्दनाक मौत*
कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बरबसपुर में भतीजा सूरज पिता स्व कैलाश केवट उम्र 30 वर्ष एवम उसके फूफा मुन्ना पिता सियाराम केवट उम्र 52 वर्ष दोनो निवासी वार्ड नं 15 की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी है,बताया जाता है कि हादसे में फूफा की मौके पर ही मौत हो गयी है,वही भतीजा सूरज को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है,परन्तु कुछ देर उपचार के बाद उसने अंततः दम तोड़ दिया।इस हादसे में दोनो के सर सहित शरीर के क़ई अंगों में गम्भीर चोटें बताई जा रही है।इस मामले में परिजनों ने बताया कि विकलांग फूफा अपने भतीजे के साथ विकलांग पेंशन के लिए मानपुर जा रहा था,तभी रास्ते मे सड़क हादसे का शिकार हुवे है।घटना के बाद कोतवाली पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है,दोनो शवो का पीएम करा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जायेगा।