अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने पत्रकार के साथ हुई अमानवीय हरकत पर सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज द्वारा पंडित राकेश दुबे जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज एवं पंडित नीलेश मिश्र जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज युवा मोर्चा जिला सीधी के नेतृत्व में आदरणीय एसडीएम श्री नीलांबर मिश्र जी के समक्ष अमित गौतम ' स्वतंत्र ' के संदर्भ में तहसीलदार दीपेंद्र सिंह तिवारी द्वारा किए गए। अमानवीय व्यवहार एवं जेल में डालने की धमकी देने पर कड़ी कार्यवाही हेतु एवं कोरोंना आइसोलेशन वार्ड सीधी जिला अस्पताल की व्यवस्था को मजबूत करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से पंडित नीलेश मिश्र द्वारा तहसीलदार द्वारा किए गए व्यव्हार पर खेद जताया गया तथा तुरंत कार्यवाही हेतु मांग की गई। साथ ही यह बताया गया कि जिम्मेदार पद में होते हुए इस तरह का व्यवहार कर समाज में भय का माहौल बनाने पर अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज द्वारा कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा। कोरोना आइसोलेशन वार्ड एवं जांच को को लेकर भी पंडित नीलेश मिश्र द्वारा सुविधाओं को बेहतर बनाने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से पंडित अंकित शुक्ला, पंडित प्रिंस पांडेय, पंडित शिवम् शुक्ल, पंडित रोहित पांडेय, पंडित अक्षय, पंडित प्रमोद, पंडित कुंदन एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पंडित नीलेश मिश्र
जिला अध्यक्ष
अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज युवा मोर्चा जिला सीधी