*अपराध करने के बाद 6 वर्षों से लगातार फरार चल रहे आरोपियो को थाना रामपुर नैकिन पुलिस ने धर दबोचा*
*दोनों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा जारी किया गया था स्थाई वारंट।*
*साथ ही ,*
*2 वर्ष पूर्व गायब हुई महिला को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक सीधी , श्री पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले तथा एसडीओपी श्री सी जी द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन* तथा थाना रामपुर नैकिन प्रभारी निरीक्षक अशोक पांडे के नेतृत्व में,
*आरोपी*
1.शिवेंद्र कॉल पिता सुखलाल कॉल उम्र 25 वर्ष निवासी मठिया थाना मैहर जिला सतना।
2.अशोक सिंह पिता महाबली सिंह निवासी वर्ती थाना रामपुर बघेलान जिला सतना,
को गिरफ्तार न्यायालय पेश करने के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
एवं
2 वर्ष पूर्व गायब हुई महिला श्रीमती विमला रावत पति प्रमोद रावत उम्र 29 वर्ष निवासी खेरा थाना रामपुर नैकिन को आज दिनांक को दस्तयाब कर वैज्ञानिक कार्यवाही उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है
*संपूर्ण कार्रवाई में*,
निरीक्षक अशोक पांडे, सहायक उपनिरीक्षक इंद्र बली सिंह प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह आरक्षक अमित तिवारी अभिषेक शुक्ला व विवेक सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।