*भारी मात्रा मे अवैध महुआ शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार साथ ही एक अन्य शातिर बदमाश आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार।*
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सम्पूर्ण जिले में अवैध शराब तस्करो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिंगरौली के सतत निगरानी में मोरवा थाना प्रभारी को नशे के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है जिसमें कल देर शाम एक शराब तस्कर को 50 लीटर से अधिक हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 26/08/2020 को देर शाम थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी को सूचना मिली थी कि झिंगुरदा खदान में चल रही प्रायवेट कम्पिनयो के आस पास मजदूरो को एक व्यक्ति लुक-छिपकर अवैध शराब बड़ी मात्रा में बेचता है व पुलिस के जाने पर जंगल में छिप जाता है जिसपर एक टीम रवाना कर झिंगुरदा बस्ती रोड के पास से दिलीप कुमार भारती पिता गौरीशंकर भारती निवासी पंजरेह बस्ती को गिरप्तार किया गया। जिसके पास से 28-28 लीटर के दो जरिकेन में कुल 56 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब मिली जिसपर थाना मोरवा में अप. क्र. 395/2020 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय मे पेश किया गया। अबतक पिछले एक सप्ताह में 14 लोगो को हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर 300 लीटर करीबन अवैध शराब जप्त की गई है।
एक अन्य प्रकरण में गुण्डा बदमाश उमेश मिश्रा निवासी साई नगर कालोनी को धारदार हथियार लहराते दहशत फैलाते धारा 25 (बी) आर्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पूर्व में 10 अपराध दर्ज है।
*उक्त शराब तस्कर के गिरफ्तारी में सउनि. साहबलाल सिंह , प्र.आर. संतोष चंदेल, अजीत चंदेल, अरविन्द चौबे, डी.एन. सिंह, बृहस्पति पटेल, राजबर्धन सिंह परिहार, आर. संजय सिंह परिहार, मंगलेश्वर शामिल थे।*