*चुरहट तथा अमिलिया पुलिस द्वारा अवैध गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर पहुंचाया गया सलाखों के पीछे*   *जप्त किया गया 3 किलो मादक पदार्थ- गांजा*

 


 *चुरहट तथा अमिलिया पुलिस द्वारा अवैध गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर पहुंचाया गया सलाखों के पीछे* 


 *जप्त किया गया 3 किलो मादक पदार्थ- गांजा*


 



   



पुलिस अधीक्षक सीधी श्री पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजूलता पटले व एसडीओपी श्री सी जी द्विवेदी के मार्गदर्शन में* 


               *1* .


        आज दिनांक को, अमिलिया पुलिस द्वारा, कैमोर पहाड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान हनुमाना तरफ से एक वाईक सवार आ रहा था जो चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही तेज रफ्तार में बाइक लेकर भागने लगा, शक के आधार पर अमिलिया पुलिस ने पीछा किया एवं बाइक सवार को रोककर उसके काले रंग के बैग को चेक करने पर उसमें 1 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, पूछताछ के दौरान अपना नाम ईश्वरदीन पटेल उर्फ पटवारी पिता केदार प्रसाद पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी गेदरहवा थाना हनुमाना जिला रीवा बताया गया जिसकी मोटरसाइकिल का नंबर MP 53 17 MF 3730 था ।


   आरोपी के पास से 1 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त कर एनएसपीएस एक्ट 20 B के तहत कार्यवाही की गई।


 


 *उक्त कार्रवाई में* ,


अमिलिया थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल, सहायक उपनिरीक्षक रामहित वर्मा, आरक्षक विवेक द्विवेदी, अखिलेश तिवारी, रामायण मिश्रा, धीरेंद्र बागरी, प्रभा तिवारी, संदीप चौबे, पुष्पेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, राकेश यादव मौजूद रहे।


 


 


*2* .


 *थाना चुरहट जिला सीधी की कार्रवाई में* ,


      कल दिनांक 7 अगस्त 2020 को दिन में लगभग 12:00 बजे, आरोपी रामदास पटेल पिता छोटेलाल पटेल उम्र 62 वर्ष निवासी मोहनिया के घर के पास आरोपी के कब्जे से 1 किलो 950 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त कर एनएसपीएस एक्ट 20 B के तहत कार्रवाई की गई है


 


 *उपरोक्त कार्रवाई में*, निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा, उपनिरीक्षक बलराम यादव,धर्मेंद्र राजपूत,


 सहायक उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह आरक्षक दिवाकर सिंह, आनंद सिंह, अमित सिंह, एवं बृज किशोर शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र