*चुरहट तथा अमिलिया पुलिस द्वारा अवैध गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर पहुंचाया गया सलाखों के पीछे*   *जप्त किया गया 3 किलो मादक पदार्थ- गांजा*

 


 *चुरहट तथा अमिलिया पुलिस द्वारा अवैध गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर पहुंचाया गया सलाखों के पीछे* 


 *जप्त किया गया 3 किलो मादक पदार्थ- गांजा*


 



   



पुलिस अधीक्षक सीधी श्री पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजूलता पटले व एसडीओपी श्री सी जी द्विवेदी के मार्गदर्शन में* 


               *1* .


        आज दिनांक को, अमिलिया पुलिस द्वारा, कैमोर पहाड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान हनुमाना तरफ से एक वाईक सवार आ रहा था जो चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही तेज रफ्तार में बाइक लेकर भागने लगा, शक के आधार पर अमिलिया पुलिस ने पीछा किया एवं बाइक सवार को रोककर उसके काले रंग के बैग को चेक करने पर उसमें 1 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, पूछताछ के दौरान अपना नाम ईश्वरदीन पटेल उर्फ पटवारी पिता केदार प्रसाद पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी गेदरहवा थाना हनुमाना जिला रीवा बताया गया जिसकी मोटरसाइकिल का नंबर MP 53 17 MF 3730 था ।


   आरोपी के पास से 1 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त कर एनएसपीएस एक्ट 20 B के तहत कार्यवाही की गई।


 


 *उक्त कार्रवाई में* ,


अमिलिया थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल, सहायक उपनिरीक्षक रामहित वर्मा, आरक्षक विवेक द्विवेदी, अखिलेश तिवारी, रामायण मिश्रा, धीरेंद्र बागरी, प्रभा तिवारी, संदीप चौबे, पुष्पेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, राकेश यादव मौजूद रहे।


 


 


*2* .


 *थाना चुरहट जिला सीधी की कार्रवाई में* ,


      कल दिनांक 7 अगस्त 2020 को दिन में लगभग 12:00 बजे, आरोपी रामदास पटेल पिता छोटेलाल पटेल उम्र 62 वर्ष निवासी मोहनिया के घर के पास आरोपी के कब्जे से 1 किलो 950 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त कर एनएसपीएस एक्ट 20 B के तहत कार्रवाई की गई है


 


 *उपरोक्त कार्रवाई में*, निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा, उपनिरीक्षक बलराम यादव,धर्मेंद्र राजपूत,


 सहायक उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह आरक्षक दिवाकर सिंह, आनंद सिंह, अमित सिंह, एवं बृज किशोर शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।


टिप्पणियाँ