डां. राकेश पटेल का निलंबन दुर्भाग्यपूर्ण:- विकास अग्निहोत्री

डां. राकेश पटेल का निलंबन दुर्भाग्यपूर्ण:- विकास अग्निहोत्री


 


हरित प्रवाह रीवा ब्यूरो पंकज शुक्ला - लगातार जिले की स्थिति बद से बद्तर होती जा रही हैं,बीते दिनों प्रशासन द्वारा डां. राकेश पटेल का पक्ष सुने बिना एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है जिससे प्रशासन की कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह लग गया है एवं कई सवाल खड़े हो रहें हैं| डां. पटेल पर की गई कार्यवाही को लेकर युवा एकता परिषद के संभागीय संयोजक विकास अग्निहोत्री ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की एकपक्षीय कार्यवाही करना प्रशासन की निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है भले ही श्री पटेल को बली का बकरा बना दिया गया हो परंतु डॉक्टर साहब की ड्यूटी उपचार तक ही थी यह भी एक सत्य है, बाकी आगे की जवाबदारी एडमिनिस्ट्रेशन की होती है स्पष्ट है कि निर्दोष सहायक प्राध्यापक को निलंबित करके शायद किसी और को बचाने की कोशिश की जा रही है,शायद प्रशासन को यह लग रहा कि इस निलंबन के बाद पूरा मामला यहीं दब जाएगा| लेकिन जनता को मूर्ख समझने वाले लोग बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं रीवा की जनता को यह अच्छे से पता है कि दोषी को बचाने के लिए एक निर्दोष सहायक प्राध्यापक को क्यों निलंबित किया जा रहा है| दोषियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही अभी तक क्यों नहीं की गई। स्पष्ट है डॉ राकेश पटेल का निलंबन एक साजिश है जिसकी युवा एकता परिषद घोर निंदा करता है| अपनी कुशल कार्यशैली एवं सरल स्वाभाव के लिए चर्चित श्री पटेल जैसे डॉक्टर को सिर्फ फंसाया जा रहा है कुछ बड़ों को बचाने के चक्कर में| जबकि डॉ राकेश पटेल जी एक जिम्मेदार डॉक्टर हैं जो बखूबी अपनी ड्यूटी निभाते हैं| बता दे़ की वह समाज के लिए भी टीच टू ईच जैसे संस्था के तहत गरीबों की मदद एवं कई सामाजिक कार्यक्रम समाज हित में करते रहते हैं जो कि काबिले तारीफ है कई बार मैंने संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान जूनियर डॉक्टर्स के भी मुंह से डॉ राकेश पटेल की बुराई सुना जिससे जलन की एक बू आ सी रही थी कुछ सीनियर डॉक्टर्स के पेशेंट भी डॉ राकेश पटेल के इलाज पर ज्यादा भरोसा करने लगे जो कुछ लोगों को बिल्कुल भी नहीं भा रहा था| कहना चाहता हू़ की रीवा की जनता के लिए अपना जी जान न्यौछावर करने वाले डांक्टर राकेश पटेल के लिए वक्त आने पर रीवा की जनता सड़कों पर उतरने को तैयार है| शासन प्रशासन से आग्रह है की डां. पटेल को जल्द से जल्द ससम्मान वापस किया जाय|


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र