*एबीवीपी उमरिया द्वारा 1 महीने से चलाये जा रहे परिषद की पाठशाला*
कोरोना वैश्विक महामारी के समय मे भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उमरिया के कर्मठ कार्यकर्तों द्वारा लगातार ढेर महीने से लगातार छोटे-छोटे बच्चों को उनके घर जा कर शिक्षा प्रदान की जा रही है जिसमें कि इस कोरोना काल के समय का सदुपयोग किया जा सके। जिला संयोजक हिमांशु तिवारी का कहना है की शिक्षा जीवन के लिए बहुत ही महत्व है आज विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओ द्वारा घर-घर जा कर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। नगर मंत्री इकाई पाली आयुष सोनी का कहना है कि ईश्वर ने कहा है कि ज्ञान बाटने से कम नही होता अपितु उसमे वृद्धि होती है। लगातार चल रहे परिषद की पाठशाला में मैं भी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा हूँ। पूरे जिले भर में लगभग 20 से 30 कार्यकर्ताओ द्वारा रोजाना परिषद की पाठशाला में बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है। विद्यार्थी परिषद समाज के युवा पीढ़ियों से आग्रह करता है कि आप की अपनी अपनी सहभागिता प्रदान करे।जिसमें छात्रा कार्यकर्ताओ योगदान सीमा जैसवाल, सहमंत्री पूनम प्रजापति,साक्षी शुक्ला, राष्ट्रीय कलामंच रेनू हस्तगेंन,नगर छात्रा प्रमुख पूजा श्रीवास, प्रेरणा तिवारी,उत्कर्ष माथुर,राहुल चंद्रवंशी, आकाश नामदेव,शिवम मिश्रा,ओम अग्रवाल, शुभम करन, राहुल खरे,रजनी चौधरी,सपना गुप्ता ,नरेश प्रजापति, एवं सभी का योगदान रहा।