*एबीवीपी उमरिया की छात्रा कार्यकर्ता बना रही है स्वदेशी राखियां*
*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला उमरिया द्वारा जिले भर में 50 छात्रा कार्यकर्ता द्वारा स्वदेशी राखी बनाकर स्वदेशी सामान का उपयोग करने की अपील की जा रही है*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला उमरिया के जिला संयोजक ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की छात्रा का कार्यकर्ताओ ने सभी बहनों से अपील की है कि चीन में निर्मित रखीयों का बहिष्कार करें और घर पर ही खुद से राखी बनाएं वह स्वनिर्मित राखियों का उपयोग करें। छात्रा कार्यकर्ताओ ने कहा कि चीन से हर वर्ष लगभग 3500 करोड़ की राखियां बेची जाती हैं और हम जाने-अनजाने उन्हें खरीदते भी हैं ।भारत के त्योहार हमारे हैं और उत्साह चीन मनाता है। चीन का बहिष्कार अत्यंत आवश्यक है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि चीन बॉर्डर पर तैनात हमारे भाई हमारे लिए लड़ रहे हैं उन भाइयों के लिए हम घर पर राखी बनाएं भारतीय राखी खरीद के मौली धागा बांध लें लेकिन अपनी संस्कृति को अन्य देश का व्यापार बनाने से बचे साथ ही स्वदेशी राखियों खरीदने पर हमारे देश की ही व्यापार में वृद्धि होगी और हमें भी कुछ नया सीखने का अवसर प्रदान होगा।इस अभियान में राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख रेनू हस्तगेंन,नगर मंत्री रजनी चौधरी,नगर छात्रा प्रमुख पूजा श्रीवास,सीमा जैसवाल,सहमंत्री पूनम प्रजापति, साक्षी शुक्ला,रंजना विश्वकर्मा, प्रतिभा पटेल,रोशनी सिंह,सपना गुप्ता,एवं सभी छात्रा कार्यकर्ताओ का योगदान रहा।