नगर पालिका परिषद् उमरिया में “स्वच्छता की कार्यक्रम के साथ किया गया “गंदगी-भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश” अभियान का शुभारम्भ
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिनांक 08 अगस्त 2020 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की समाधि, राजघाट पर “राष्ट्रीय स्वच्छता केन्द्र” के उद्घाटन के अवसर पर महात्मा गाँधी के अंग्रेजों भारत छोड़ो अभियान से प्रेरणा लेते हुए, “गंदगी-भारत छोड़ो” अभियान को अंगीकार किए जाने का संदेश दिया है। प्रधानमंत्री जी के इस आहवान को जन जन तक पहुचाने की जिम्मेदारी के अंतर्गत राज्य के सभी शहरों में “गंदगी-भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश” अभियान संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। “गंदगी-भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश”अभियान दिनांक 16 अगस्त से 30 अगस्त तक 15 दिवसीय सभी नगरीय क्षेत्रों में संचालित किया जाना है। इस अभियान को तीन-तीन दिन की कुल पांच थीम में बांटा गया है ।
नगर पालिका परिषद उमरिया नगरीय क्षेत्र आदरणीय कलेक्टर महोदय उमरिया के मार्गदर्शन तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नेतृत्व में आज दिनांक 16.08.2020 अभियान का शुभारंभ नगर के नागरिक ,नगर पालिका के अधिकारी ,कर्मचारी तथा स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा “स्वच्छता की शपथ” कार्यक्रम के साथ किया गया । नगर में यह अभियान तीन-तीन दिन की कुल पांच थीम में संचालित किया जायेगा । आज अभियान की शपथ ग्रहण के कार्यक्रम के पश्चात सभी जन संरक्षको को स्वक्षता किट का वितरण मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री शशि कपूर गढ़पाले , स्वच्छता निरीक्षक श्री नारायण दुबे , सिटी मिशन मेनेजर श्री अभिमन्यु सेंगर ,श्री जीतेन्द्र तिवारी ,श्री प्रदीप द्विवेदी , श्री संतोष केवट,श्री संदीप सोंधिया तथा निकाय के समस्त जन संरक्षक उपस्थित रहे ।