*जावाज थाना प्रभारी को सलाम रीवा जिले के सबसे ईमानदार थाना प्रभारियों में एक शिवा अग्रवाल है जिनकी ईमानदारी को लोग सलाम करते है थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने देशभक्ति गीत गाकर देश के वीर शहीदों को नमन किया*
*जावाज थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने समाज मे बनाई एक अलग पहचान*
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने देश भक्ति गाना गाकर सभी देशवासियों को बधाई दी है रीवा जिले में आते ही उन्होंने रीवा की जनता के बीच मे एक अलग पहचान बनाई है भूखे प्यासे लोगो को खाना खिलाना गरीबो की हर संभव मदत करना इनकी फिदरत हो गई है देशभक्ति जन सेवा के साथ इन्हों ने गीत गा कर पूरे रीवा सहित प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है अगर देखा जाए तो ये रीवा शहर के थाना प्रभारियो में सबसे युवा एवं तेजतर्रार थाना प्रभारी है अमहिया थाने के थाना प्रभारी अमहिया थाने की कमान सम्हालते ही कोरेक्स का गढ़ बन चुके अमहिया को कोरेक्सियो से निजात दिलाई है क्योंकि रीवा जिले अमहिया कोरेक्स का गढ़ बना हुआ था जहां बड़े बड़े कोरेक्स माफियाओं की हुकूमत चलती मगर बीते 1 वर्षो में इन नशे के सौदागरों की कमर तोड़ दिए।