जिला मुख्यालय से तहसील स्तर पर परीक्षा सेंटर बनाएं जाने की छात्र-छात्राओं ने की मांग
रीवा। कोरोना काल में आगामी एक सितम्बर से चालू होने वाले D.El.Ed की परीक्षा पर त्योंथर क्षेत्र के सोहागी कालेज ऑफ एजुकेशन के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने परीक्षा सेंटर को लेकर तहसील कार्यालय में पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया हैं। उपस्थित छात्र-छात्राओं ने सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के नाम का ज्ञापन त्योंथर तहसीलदार बीडी नामदेव को सौंपकर समस्या से अवगत कराते हुए परीक्षा सेंटर को तहसील स्तर पर रखें जाने की मांग की हैं। छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन को लेकर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया हैं कि कोरोना काल में उत्पन्न विभिन्न प्रकार की समस्याओं के कारण तहसील से लगभग 100 किलोमीटर दूर रीवा में बनाएं गये परीक्षा सेंटर को तहसील स्तर पर ही रखा जाएं ताकि परिवहन सेवा, कोरोना का भय व ठहरने सहित भोजन और तमाम प्रकार की होने वाली समस्याओं एवं कठिनाइयों से बचा जा सकें। छात्र-छात्राओं ने मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन व समूहिक रूप से परीक्षा का बहिष्कार किये जाने की भी चेतावनी दी हैं। वहीं छात्र-छात्राओं ने रीवा सांसद व त्योंथर के विधायक के नाम का ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि सुशील चन्द्र शुक्ला(बच्चा) को सौंपकर समस्या से अवगत कराया हैं जिसपर सांसद प्रतिनिधि ने समस्या पर निराकरण हेतु बात कहीं हैं। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष ज्योति त्रिपाठी, रोशनी सोनी, अर्चना, प्रियंका, सुरज, विकास, प्रकाश, प्रकुल, नवीन, रोशन, उपेन्द्र, राधेश्याम सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।