जिला पंचायत के सीईओ ias स्वप्निल वानखेड़े की बड़ी कार्यवाही , भ्रस्टाचारियो के ऊपर गिराई गाज
ग्राम पंचायत में वित्तीय अनियमितता होने के कारण और 5 लाख के ऊपर वसूली प्रस्तावित होने के कारण पूरे जिले में 16 ग्राम सचिवों को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय जांच प्रस्तावित कराई गई है।
उक्त ग्राम पंचायतों के वर्तमान में प्रधान के रूप में कार्य कर रहे 8 प्रधानों के विरुद्ध भी पद से हटाए जाने बाबत कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए गया है।
एवं तीन रोजगार सहायकों के विरुद्ध सीईओ जनपद को कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितता एवं दायित्व निर्वहन में लापरवाही के लिए की गई।
कार्यवाही किए गए सचिव एवं सरपंच की सूची ग्राम पंचायत छिरेहटा / खैरा जनपद रीवा सचिव हरिकृष्ण नारायण पांडेय , सरपंच संतोष सिंह अन्य जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के सचिव एवं सरपंच पर की गई कार्यवाही।