💥 *करेंट की चपेट में किसान की मौत*
कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम खैरा (पंचायत अमडी) में करेंट की चपेट में आने से रामकृपाल पिता नन्दी लाल यादव उम्र 35 वर्ष की मौत हो गयी है,इस मामले में बताया जाता है कि मृतक देर शाम घर से गया था,पर काफी रात होने के बाद भी वापस नही आया तो परिजन पूरी रात तलाश करते रहे पर वह कही नही मिला,सुबह खेत पर बिजली की तार में उलझा मृत अवस्था मे मिला है,हादसे की वजह फिलहाल साफ नही है,पर कयास लगाए जा रहे है कि विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है।बताया जाता है कि युवक का शव गांव से कुछ दूर उसी के खेत पर मिला है, घटना की जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंच आवश्यक कार्यवाही कर शव को कब्जे में लिया है।