कोरोना को लेकर शहर में विभिन्न पॉइंट चिन्हित कर जारी है चालानी कार्यवाही और समझाइस का दौर, एसडीओपी मुख्यालय रमाशंकर पांडेय करते रहे लगातार निगरानी।
कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने 2 गज दूरी बनाने और सेनीटाइजर का उपयोग करने संबंधी हिदायतें देने के लिए पुलिस और राजस्व के अमले का संयुक्त अभियान जारी है। इसी बीच मास्क ना लगाने वाले और यातायात नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध शहर के विभिन्न प्वाइंटों को चिन्हित कर चालानी कार्यवाही की गई और समझाइस देकर कोरोना महामारी से लड़ने में सहयोग करने की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में विभिन्न चौराहों में यह अभियान चलाया गया। शहर के विभिन्न चौराहों में चलाए जा रहे हैं चेकिंग अभियान की निगरानी एसडीओपी मुख्यालय रमाशंकर पांडेय द्वारा लगातार की जाती रही।