‘‘मास्क नहीं, सामान नहीं’’ तथा ‘‘मास्क नहीं, प्रवेश नहीं’’ अभियान प्रारंभ कलेक्टर ने की सभी से मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की अपील

‘‘मास्क नहीं, सामान नहीं’’ तथा ‘‘मास्क नहीं, प्रवेश नहीं’’ अभियान प्रारंभ


 


कलेक्टर ने की सभी से मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की अपील



सीधी 14 अगस्त 2020


             कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में जिले में ‘‘मास्क नहीं, सामान नहीं’’ तथा ‘‘मास्क नहीं, प्रवेश नहीं’’ का अभियान प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि ‘‘मास्क नहीं, सामान नहीं’’ अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त दुकानदारों एवं सेवा प्रदाताओं से अपेक्षा की गई है कि वे बिना मास्क लगाए हुए व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की सामग्री का विक्रय नहीं करेंगे और न ही किसी प्रकार की सेवा प्रदाय करेंगे। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि उक्त निर्देशों के उल्लंघन पर संबंधित विक्रेताओं एवं सेवा प्रदाताओं के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।


 


         इसी प्रकार ‘‘मास्क नहीं, प्रवेश नहीं’’ अभियान के अंतर्गत प्रत्येक शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय कार्यालयों में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित रहेगा। लोगों को मास्क लगाकर ही कार्यालयों में आने की अनुमति होगी।


 


         कलेक्टर श्री चौधरी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि जिले में किसी भी स्थान पर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए नहीं घूमें और यदि आपको भी कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए मिलता है, तो उसे रोकें-टोकें एवं मास्क लगाने हेतु प्रेरित करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी दैनिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करें।


 


“सावधानी सतर्कता और स्वच्छता अपनाएँ, आओ मिलकर कोरोना को हराएँ”


कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम में नागरिकों की जागरुकता और सहभागिता का महत्वपूर्ण स्थान है। लोगों के जिम्मेदार आचरण से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु राष्ट्रीय एवं राज्य शासन के निर्देशों का पालन करें तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों से अपेक्षित है कि अनावश्यक बाहर न निकलें। बाहर निकलने पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों का अनिवार्य रूप से पालन करें। बाहर निकलने पर चेहरे (नाक एवं मुँह) को मास्क, फेस कवर, गमछे आदि से अनिवार्य रूप से ढँककर रखें। नियमित रूप से हाथों को साबुन से विधिवत रूप से साफ करते रहें अथवा सैनिटाईजर का प्रयोग करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानो में जाने से बचें। सार्वजनिक स्थलों पर 2 गज की दूरी का पालन करें। बाहर से यात्रा करके आने पर अथवा किसी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर तुरंत नजदीकी फीवर क्लीनिक, स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला प्रशासन को सूचित करें।


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र