मध्य प्रदेश की सभी 23000 ग्राम पंचायतों में 'महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र' की स्थापना की जाएगी। इस अभियान के पहले चरण में 5000 ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा केंद्र खोले जायेंगे।
जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से सभी शासकीय एवं अन्य सेवाएँ उचित दर पर आम आदमी को उपलब्ध कराई जावेगी। जिससे ग्राम पंचायत स्तर पर सभी शासकीय एवं अन्य कार्यों में पारदर्शिता सक्षमता और विश्वसनीयता में वृद्धि होगी, एवं ग्राम पंचायतें डिजीटलाईजेशन की ओर अग्रेषित होगी। यह जानकारी मध्य प्रदेश शासन के जनसंपर्क संचालनालय में उपसंचालक श्री आर एस मीणा ने दी।