*मझौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई,छत्तीसगढ़ से गायब हुई किशोरी समेत चार गुमशुदा को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा*

 


*मझौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई,छत्तीसगढ़ से गायब हुई किशोरी समेत चार गुमशुदा को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा*


 


 *तीन नाबालिग व एक बालिक थे शामिल* 


 


 *जिसमे एक अपहृता को महज 10 घंटों में दस्तयाब किया गया*   


 


 


 *श्रीमान पुलिस अधीक्षक सीधी , श्री पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले तथा* *एसडीओपी श्री* अभिनव कुमार वारंगे के कुशल मार्गदर्शन तथा ,


थाना प्रभारी मझौली के नेतृत्व में,


 


 थाना झगड़ाखांड जिला कोरिया छत्तीसगढ़ , के अपराध क्रमांक 129/20 के नाबालिक गुमशुदा को दस्तयाब कर मझौली पुलिस सीधी ने थाना झगड़ाखांड से संपर्क कर वहा पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक धनंजय सिंह को सौंपा,


 


 *साथ ही साथ थाना मझौली के :-*


 *(1)* अपराध क्रमांक 537/19 धारा 363 भा.द. वि अपहृता को दस्तयाब किया गया , 


 *(2)* अपराध क्रमांक 581/20 धारा 363 भा.द.वि की अपहृता को 10 घंटे के अंदर बाद दस्तयाब किया गया है |


 *(3)* गुम इंसान क्रमांक 30/19 के गुमशुदा को दस्तयाब किया गया|


टिप्पणियाँ