कार्यालयों तथा सार्वजनिक स्थलों में विशेष साफ-सफाई करायें- कलेक्टर
रीवा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अधिकारियों को नशा मुक्ति अभियान तथा गंदगी भारत छोड़ो अभियान के संबंध में निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में लोग नशे की गिरफ्त में हैं। शराब, गांजा, तंबाकू, कोरेक्स तथा अन्य नशीले पदार्थों एवं दवाओं का नशे के लिए उपयोग किया जा रहा है। अधिकारियों के अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी तथा उनके परिवार का यदि कोई सदस्य नशे का शिकार है तो उसे भी नशे की गिरफ्त से दूर करने का प्रयास करें। इसके लिये शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलायें। इस अभियान में स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लें। आपके अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी अथवा आपके परिवार में यदि कोई नशे का शिकार है तो उसकी काउंसलिंग एवं उपचार कराकर नशे से छुटकारा दिलाने का प्रयास करें।
कलेक्टर ने कहा कि पूरे जिले के नगरीय निकायों में 16 अगस्त से गंदगी भारत छोड़ो अभियान शुरू हो गया है। यह अभियान 30 अगस्त तक जारी रहेगा। इस अभियान के दौरान शहरी क्षेत्र के सभी कार्यालयों तथा सार्वजनिक स्थलों में विशेष साफ-सफाई करायें। सभी सीएमओ आगामी टीएल बैठक में साफ-सफाई के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रजेंटेशन दें। अभियान के दौरान प्लास्टिक के उपयोग को सीमित करने, प्लास्टिक कचरे एवं उपयोग किये गये पीपीई किट के ठीक तरीके से निपटान की उचित व्यवस्था करें। अभियान के दौरान कोरोना योद्धाओं तथा सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करें। अभियान के दौरान व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, बस स्टैण्ड, अस्पताल तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों की सफाई का भी अभियान चलायें।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, सभी एसडीएम तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहे।