*_ नशीली दवा के कारोबारी फसे चुरहट पुलिस के चंगुल में , पहुंचाया गया जेल* 

 


 


   *_ नशीली दवा के कारोबारी फसे चुरहट पुलिस के चंगुल में , पहुंचाया गया जेल* 



 


 *दो अलग-अलग आरोपियों के


 पास से जप्त की गई 73 सीसी नशीली कफ सिरप* 


 


 


 *श्रीमान पुलिस अधीक्षक सीधी श्री पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन* , *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी सुश्री अंजुलता पटले तथा एसडीओपी श्री सी जी द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में* ,


     _थाना प्रभारी चुरहट निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सेमरिया , उपनिरीक्षक शिवम दुबे के द्वारा नशीली दवा बेचते हुए दो आरोपी दीवान चंद गुप्ता पिता भैया लाल गुप्ता उम्र 43 वर्ष निवासी सेमरिया रामगढ़ के पास से 43 सीसी ऑनेरिक्स कफ सिरप एवं मेवालाल गुप्ता पिता श्यामलाल गुप्ता उम्र 54 वर्ष निवासी सेमरिया के पास से 30 सीसी ऑनेरिक्स कफ सिरप जंप कर दोनों आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश ड्रग अधिनियम की धारा 5/13 तहत कार्रवाई की गई।


 


 *कार्रवाई में* ,थाना प्रभारी चुरहट हितेंद्र नाथ शर्मा , चौकी प्रभारी सेमरिया उपनिरीक्षक शिवम दुबे , आरक्षक मुकेश ,भूपेंद्र वसूल व श्री प्रसाद लोनी शामिल रहे


टिप्पणियाँ