*नशीली दवाओं का परिवहन करने वाला आरोपी, फसा पिपराव पुलिस की चंगुल में*
*पूर्व में भी कई अपराध घटित कर चुका है आरोपी*
**श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी श्री पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले* तथा एसडीओपी श्री सीजी द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना रामपुर नैकिन प्रभारी निरीक्षक अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में, *चौकी प्रभारी पिपराव उपनिरीक्षक विशाल शर्मा व टीम द्वारा* :-
दिनांक 13/08/2020 को रात्रि में , मुखबिर की सूचना पर , धीरेंद्र शुक्ला पिता सुरेश शुक्ला उम्र-35 साल साकिन अमिलई को 29 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
*कार्रवाई में*, उपनिरीक्षक विशाल शर्मा, प्रधान आर0 मनोज प्रजापति ,आर0- राकेश सिंह,संजीव बसेडिया व संतोष इटेवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।