**प्रकृति वंदन कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री ने की वृक्षों की आराधना:-*
भारतीय जनता पार्टी पाली ग्रामीण मंडल में *केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी व बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह जी जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे जी* द्वारा अपने अल्प प्रवास में *घुनघुटी में वृक्षों की आराधना करते हुए पौधरोपण का कार्यक्रम किया गयाl* जैसा कि तय कार्यक्रम के अनुरूप आज दिनांक 30 अगस्त को *प्रकृति वंदन कार्यक्रम के तहत पौधों की आराधना और पौधरोपण करना सुनिश्चित हुआ था। जिसके तहत घुनघुटी में पौधरोपण किया गया एवं व्रत पूजन किया गया।* कार्यक्रम में *केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते जी द्वारा प्रकृति के महत्व और जीवन में वृक्षों की उपयोगिता को स्पष्ट किया गया।* उन्होंने कहा वन ही जीवन का आधार केंद्र है। बांधवगढ़ विधायक श्री शिव नारायण सिंह ने नीम पीपल और वट वृक्ष का महत्व बताया। *भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ना समस्त कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक पौधे लगाने की और उनके संरक्षण की बात कही।* कार्यक्रम में घुनघुटी के युवा नेता अभय शिवहरे चंद्रदत्त शिवहरे अशोक नायक एवं घुनघुटी के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।