पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के निर्देशन में नशीली कफ सिरप बेचने वाले मेडिकल स्टोर पर बड़ी कार्यवाही थाना अमहिया पुलिस ने 320 शीशी नशीली कफ सीरप एवम 258 पैकेट में 154800 नशीली टेबलेट कीमती 5 लाख 20 हजार के साथ आरोपी हुए गिरफ्तार अब मेडिकल स्टोरों पर रहेगी कड़ी नजर

 


पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के निर्देशन में नशीली कफ सिरप बेचने वाले मेडिकल स्टोर पर बड़ी कार्यवाही थाना अमहिया पुलिस ने 320 शीशी नशीली कफ सीरप एवम 258 पैकेट में 154800 नशीली टेबलेट कीमती 5 लाख 20 हजार के साथ आरोपी हुए गिरफ्तार अब मेडिकल स्टोरों पर रहेगी कड़ी नजर


 


  पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश कुमार सिंह व श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवकुमार वर्मा के निर्देशन एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवेन्द्र सिह के बघेल के मार्गदर्शन में थाना अमहिया पुलिस को मिली विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर बड़ी दरगाह के सामने स्तिथि भोला मेडिकल एवम लाल मेडिकल जो कि दोनों सगे भाई हैं बिना डॉक्टर की पर्ची के अवैध रूप से नशीली कफ सिरप लेने के लिए एक व्यक्ति खड़ा है अगर समय रहते कार्यवाही नही की गई तो नशीली कफ सिरप को खुर्द बुर्द कर देगा मुखबिर की सूचना मिलते ही तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश कुमार सिंह के निर्देशन पर तत्काल टीम गठित कर मौके पर पहुचकर देखा तो एक व्यक्ति नीला रंग का झोला लिए भोला एवम लाल मेडिकल के पास खड़ा है जिसे घेरकर पकड़ा गया तो उस व्यक्ति ने अपना नाम


*आरोपी 1- धीरेंद्र कुशवाहा पिता रमेश कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी नीम चौराहा थाना विश्वविद्यालय रीवा।* 


उपरोक्त व्यक्ति से पूछताछ एवम तलासी ली गई तो उपरोक्त व्यक्ति के पास से एक नीले रंग के झोले में 10 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद हुई। एवम भोला मेडिकल स्टोर में मौजूद दो व्यक्ति मिले उनसे नाम पूछा तो अपना नाम *आरोपी 2-विपिन पाल पिता रामनिरंजन पाल उम्र 20 वर्ष निवासी सतना हाल अमहिया रीवा एवम*


*आरोपी 3-मो0 अली अंसारी पिता मो0 मुस्ताक अंसारी उम्र 18 वर्ष निवासी अमहिया जिला रीवा* एवम बगल में लगी लाल मेडिकल एजेंसी में मौजूद व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम 


*आरोपी 4-मो0 सलाम अंसारी उर्फ लाल पिता मो0 सत्तार अंसारी उम्र 40 वर्ष निवासी अमहिया बड़ी दरगाह* का होना बताया दोनों मेडिकल स्टोर की तलाशी लेने पर भोला मेडिकल स्टोर से 230 शीशी नशीली कफ सिरप एवम 135 पैकेट नशीली टैबलेट,73 पैकेट नशीली टैबलेट अलग अलग कंपनियों की एवम लाल मेडिकल एजेंसी से 80 शीशी नशीली कफ सिरप एवम 50 पैकेट नशीली टैबलेट बरामद हुई 


 


इस घटना पर अमहिया रीवा में दिनाँक 26/08/20 अपराध क्र0 264/20 धारा 8/21,22,एनडीपीएस एक्ट,5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपियो को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया।


*जप्त मसरूका** : - 320 शीशी नाशीली कफ सिरप एवम 258 पैकेट नशीली टैबलेट बरामद की गई हैं।


*मुख्य भमिकाः-* थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ,PSI ऋषभ सिंह , PSI किरण काम्बले,प्रधान आर0 723 प्रेमशंकर द्विवेदी,प्रधान आर0 899 रोहिणी प्रसाद,प्रधान आर0 948 जी यल रावत,आर0 577 पीयूष मिश्रा आर0 721 रामदास प्रजापति,आर0 140 संतोष सिंह, आर0 520 विक्रम वर्मा,आर0 25 अनूप त्रिपाठी,आर0 चा0 1153 रमाशंकर त्रिपाठी एवम सैनिक पारसनाथ की मुख्य भूमिका रही


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र