*
*बीते दिनों पहले ही पूर्व विधायक व शराब ठेकेदार की शराब पैकारी करते चोरहटा पुलिस ने जप्त किया था*
रीवा जिले में शराब ठेकेदार बदलते ही जोरो से शुरू हो गईं पैकारी इन दिनों अवैध रूप से गांव गांव में शराब की बिक्री जोरो से चल रही है कोरोना वैश्विक महामारी एक तरफ शासन प्रासाशन जद्दोजहद कर रहा है तो वही दूसरी ओर शराब ठेकेदार के हौसले बुलंद हो चुके है खुले आम शराब की पैकारी कराई जा रही हैं । देखा गया कि बीते दिनों पहले
चोरहटा थांना की पुलिस ने शराब की तस्करी करते तस्कर सहित 7 पेटी शराब को जप्त किया था और पूछताछ में पता चला था की उक्त शराब अभय मिश्रा के लाइसेंसी दुकान से अवैध रूप से खरीदकर गांव में पैकारी के लिए लाइ जा रही थी पकड़े गए पैकार ने चोरहटा पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया था
अमहिया शराब हौली के पास जोरो से चलता है जुआ शराब हौली के बगल में शराब हौली की आड़ में होता है खेल
रीवा शहर के अमहिया थाना क्षेत्र के अमहिया शराब हौली के बगल में चलता है जुए का खेल शराब हौली खुलने के साथ ही शुरू हो जाता है जुए के अड्डे में दाव लगना रीवा जिले के एक से बढ़कर एक रहीस जादे आजमाते हैं अपना भाग्य जिले की पुलिस प्रशासन को अमहिया शराब हौली के बगल में चल रहे जुए पर अंकुश लगाना होगा।