रीवा नईगढ़ी.अनवरत जारी है नेहरू युवा केंद्र रीवा का गंदगी मुक्त अभियान*

रीवा नईगढ़ी.अनवरत जारी है नेहरू युवा केंद्र रीवा का गंदगी मुक्त अभियान


 


नेहरू युवा केंद्र रीवा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के अयोजकत्व मे जिला युवा समन्वयक कुलदीप सिंह गहरवार के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा संचालित गंदगी मुक्त अभियान अनवरत रूप से जारी है, जिसमे नईगढ़ी ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चंदन पाण्डेय एवं जय माँ अष्टभुजा युवा मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा शिव मंदिर परिसर शिवराजपुर मे साफ सफाई, बृक्षारोपण, एवं स्वच्छता जागरूकता के नारे लिख कर लोगों को अपने आस पास साफ-सफाई एवं अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए जागरूक किया गया। जय माँ अष्टभुजा युवा मंडल के अध्यक्ष चंदन पाण्डेय ने कहा की हम सब को अपने आने वाले भविष्य के लिए अत्यधिक बृक्षारोपण करने की आवश्यकता है, आज के परिवेश मे जितने अधिक रूप से मोटर वाहन का उपयोग हो रहा है उससे हमें जीवन प्रदान करने वाली वायु कम होती चली जा रही है जिससे बचने के लिए हमें आगे आकर प्रयास करने की जरूरत है, हमारे चारों तरफ फैले हुए पर्यावरण को हम जितना साफ एवं हरा भरा बनायेंगे उतना ही हमारा आने वाला भविष्य सुखमय एवं सुदृण होगा। 


इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संजय विश्वकर्मा, जयप्रकाश विश्वकर्मा, बृजेश नापित, दीपक नापित, सत्यम रजक, रामचंद्र साकेत, आदि युवाओं ने अपना सहयोग प्रदान किया। नईगढ़ी से शिवेंद्र सिंह कि रिपोर्ट


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र