रीवा नईगढ़ी.अनवरत जारी है नेहरू युवा केंद्र रीवा का गंदगी मुक्त अभियान
नेहरू युवा केंद्र रीवा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के अयोजकत्व मे जिला युवा समन्वयक कुलदीप सिंह गहरवार के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा संचालित गंदगी मुक्त अभियान अनवरत रूप से जारी है, जिसमे नईगढ़ी ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चंदन पाण्डेय एवं जय माँ अष्टभुजा युवा मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा शिव मंदिर परिसर शिवराजपुर मे साफ सफाई, बृक्षारोपण, एवं स्वच्छता जागरूकता के नारे लिख कर लोगों को अपने आस पास साफ-सफाई एवं अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए जागरूक किया गया। जय माँ अष्टभुजा युवा मंडल के अध्यक्ष चंदन पाण्डेय ने कहा की हम सब को अपने आने वाले भविष्य के लिए अत्यधिक बृक्षारोपण करने की आवश्यकता है, आज के परिवेश मे जितने अधिक रूप से मोटर वाहन का उपयोग हो रहा है उससे हमें जीवन प्रदान करने वाली वायु कम होती चली जा रही है जिससे बचने के लिए हमें आगे आकर प्रयास करने की जरूरत है, हमारे चारों तरफ फैले हुए पर्यावरण को हम जितना साफ एवं हरा भरा बनायेंगे उतना ही हमारा आने वाला भविष्य सुखमय एवं सुदृण होगा।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संजय विश्वकर्मा, जयप्रकाश विश्वकर्मा, बृजेश नापित, दीपक नापित, सत्यम रजक, रामचंद्र साकेत, आदि युवाओं ने अपना सहयोग प्रदान किया। नईगढ़ी से शिवेंद्र सिंह कि रिपोर्ट