शासकीय दुकान से खाद्यान्न पार,इन्वेस्टिगेशन में जुटी पुलिस*

💥 *शासकीय दुकान से खाद्यान्न पार,इन्वेस्टिगेशन में जुटी पुलिस*


 


 शासकीय दुकान में गरीबों के लिए रखा भारी तादात में खाद्यान्न के चोरी का मामला प्रकाश में आया है,इस मामले में ग्राम समरकोईनी दुकान संचालक इन्द्रभवन द्विवेदी की शिकायत पर मानपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 228/20 धारा 457,380 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है,विवेचक विनोद विश्वकर्मा ने बताया कि प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।इस मामले में दुकान संचालक ने बताया कि देर रात दुकान के पिछले दीवार से तकरीबन 22 बोरी गेंहू,8 बोरी चावल,1 बोरी दाल एवम 1 बोरी नमक पार कर दी गयी है,मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।विदित हो कि चोरी की इस वारदात से चार दिनों पूर्व भी अज्ञात आरोपियों ने सेंध लगाई थी,उस दिन भी इन आरोपियों ने भारी मात्रा में खाद्यान्न खुर्द बुर्द की थी।सूत्रों की माने तो अज्ञात आरोपियों में प्रवासी मजदूर भी शामिल है,जो अभी हाल में काम कर वापस ग्रह ग्राम आये है।वैश्विक महामारी कोरोना के बीच लॉक डाउन के लंबे अंतराल से प्रवासी मजदूर बेरोजगार हो गए है,अब उनके जीविकोपार्जन में काफी मुश्किलें आ रही है,शासकीय दुकान से खाद्यान्न की चोरी ऐसे ही मामले की ओर इंगित कर रही है,फिलहाल अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर घटना के 72 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है,देखना होगा शासकीय दुकान से खाद्यान्न चोरी मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस कब तक कर पाती है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र