💥 *शासकीय दुकान से खाद्यान्न पार,इन्वेस्टिगेशन में जुटी पुलिस*
शासकीय दुकान में गरीबों के लिए रखा भारी तादात में खाद्यान्न के चोरी का मामला प्रकाश में आया है,इस मामले में ग्राम समरकोईनी दुकान संचालक इन्द्रभवन द्विवेदी की शिकायत पर मानपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 228/20 धारा 457,380 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है,विवेचक विनोद विश्वकर्मा ने बताया कि प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।इस मामले में दुकान संचालक ने बताया कि देर रात दुकान के पिछले दीवार से तकरीबन 22 बोरी गेंहू,8 बोरी चावल,1 बोरी दाल एवम 1 बोरी नमक पार कर दी गयी है,मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।विदित हो कि चोरी की इस वारदात से चार दिनों पूर्व भी अज्ञात आरोपियों ने सेंध लगाई थी,उस दिन भी इन आरोपियों ने भारी मात्रा में खाद्यान्न खुर्द बुर्द की थी।सूत्रों की माने तो अज्ञात आरोपियों में प्रवासी मजदूर भी शामिल है,जो अभी हाल में काम कर वापस ग्रह ग्राम आये है।वैश्विक महामारी कोरोना के बीच लॉक डाउन के लंबे अंतराल से प्रवासी मजदूर बेरोजगार हो गए है,अब उनके जीविकोपार्जन में काफी मुश्किलें आ रही है,शासकीय दुकान से खाद्यान्न की चोरी ऐसे ही मामले की ओर इंगित कर रही है,फिलहाल अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर घटना के 72 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है,देखना होगा शासकीय दुकान से खाद्यान्न चोरी मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस कब तक कर पाती है।