*शिवसेना ने मनाई रविंद्र नाथ टैगोर जी की 79 वी पुण्यतिथि* 

*शिवसेना ने मनाई रविंद्र नाथ टैगोर जी की 79 वी पुण्यतिथि* 



शिवसेना जिला इकाई एवं महिला मोर्चा द्वारा जिला कार्यालय में राष्ट्रगान जन गण मन गाकर गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर जी की 79वीं पुण्यतिथि मनाई इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर जी को याद करते हुए कहां की आज महान रचनाकार रविंद्र नाथ टैगोर जी की 79 वी पुण्यतिथि है टैगोर जी ने ही महात्मा गांधी जी को महात्मा की उपाधि दी थी उन्हें हम देशवासी गुरुदेव के नाम से साहित्य में जानते हैं 7 अगस्त 1941 को गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर जी ने इस संसार को त्याग दिया टैगोर एक बहुआयामी प्रतिभा की शख्सियत के मालिक थे टैगोर कविता साहित्य दर्शन नाटक संगीत और चित्रकारी समेत कई विधाओं में प्रतिभा का परिचय दिया श्री पांडे ने कहा कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने देश के राष्ट्रगान जन गण मन और बांग्लादेश के राष्ट्रगान आमार सोनार बांग्ला की रचना की थी नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रविंद्र नाथ टैगोर ने कई बेहतरीन एवं प्रेरणादायक विचार दिए जो आज की युवा पीढ़ी को जीने की राह दिखाती है हम शिवसैनिक ऐसे महान लोगों के पद चिन्हों पर चलकर देश समाज के युवाओं को रविंद्र नाथ टैगोर जैसे महान पुरुषों के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करते रहेंगे एवं हम शिवसैनिक स्वयं चलकर देश समाज की संस्कृति सभ्यता एकता को बनाए रखेंगे


इस बीच जिला अध्यक्ष विवेक पांडे जिला उपाध्यक्ष संत कुमार केवट विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा जिला प्रवक्ता रावेंद्र शुक्ला महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रीना मिश्रा वार्ड 21 उपाध्यक्ष मीना रानी सूर्य प्रकाश शर्मा युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा रामरति कॉल, रामकलीकोल, प्रेमवती, संजू ,सुमितंरी, सोन कुमारी, रूबी शर्मा, सहित कई शिवसैनिक एक बम महिला मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद रही


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र