शिवसेना जिला इकाई द्वारा बरसात के मौसम में नाली की संकीर्णता एवं नगर के कई वार्डों में नाली जाम होने के कारण बरसात का पूरा पानी पूरी नगर के वार्ड एवं मुख्य मार्गों में भर जाने के संबंध में एवं नगर के कई वार्डों में नाली ना होने को लेकर जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
इस बीच शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडेय ने जानकारी दी नगर पालिका अंतर्गत 24 वार्ड जिसमें आज भी नाली की समस्याएं आए दिन बनी हुई है एवं संकीर्ण नाली होने की वजह से पूरे नगर के मुख्य मार्ग मैं पानी भर जाता है एवं व्यापारियों की दुकानों में भर जाता है जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसी आने वाले दिनों में बड़ी दुर्घटना घटने का खतरा है साथ में शहर में नाली के कचरे का ढेर पूरे मुख्य मार्गों में भर जाता है जिससे एक जगह पानी स्थापित होने की वजह से नगरवासी एवं वार्ड वासी कई संक्रामक बीमारियों के शिकार होते जा रहे हैं साथ में श्री पांडे ने अवगत कराया कि नगर के वार्ड क्रमांक 23 में आज तक कुछ गलियों में नाली नव स्थापित होने की वजह से पूरे बस्ती के बीच में तालाब की तरह पानी भर जाता है हाल ही में नगर पालिका वार्ड क्रमांक 23 मडरिया में नाली स्थापित ना होने के कारणपूरी बस्ती में पानी भर जाता है वही मौके में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर जो कि आने वाले समय में जानलेवा या घातक बन सकता है श्री पांडे ने कहा कि नगर के विकास के लिए 300 करोड़ का बजट तो आया लेकिन आज भी सीधी नगर पालिका का कार्य शून्य स्तर पर है यहां तक कि कुछ पैसा आहरण भी कर लिया गया लेकिन किसी प्रकार का कोई भी विकास नगर में नहीं दिख रहा ऐसी स्थिति में शिवसेना शांत नहीं बैठेगी कोविड-19 को देखते हुए अभी हम शिवसैनिक शांति के परिचय दे रहे हैं आगामी समय में नगर की किसी भी समस्या को लेकर हम शांत नहीं बैठने वाले बली इसके लिए आर-पार की लड़ाई है लड़ना पड़े
इस बीच जिलाध्यक्ष विवेक पांडे विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा जिला प्रवक्ता रावेद्रशुक्ला सीधीविधानसभा संयोजक सागर सिंह चौहान महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रीना मिश्रा वार्ड 21 उपाध्यक्ष मीना रावत रवि यादव सहित कई शिवसैनिक रहे मौजूद