पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश कुमार सिंह व श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवकुमार वर्मा के निर्देशन एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवेन्द्र सिह के बघेल के मार्गदर्शन में थाना अमहिया पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना पर ललऊ घाट थाना अमहिया रीवा से
*आरोपी.गुड्डू उर्फ गुलाबुद्दीन अंसारी पिता अब्दुल रऊफ अंसारी उम्र 34 वर्ष निवासी ललऊघाट थाना अमहिया जिला रीवा से गिरफ्तार किया गया है*
माननीय न्यायालय रीवा द्वारा प्रकरण क्र0 173/10
अप 0 क्रमांक 334/09 धारा 147,148,149,,294,323,341,324,325,506,(बी)ताहि0 गुड्डू उर्फ गुलाबुद्दीन अंसारी पिता अब्दुल रऊफ अंसारी निवासी ललऊघाट थाना अमहिया के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था । जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी । पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि स्थाई वारंटी इस समय ललऊघाट पर है । जो पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए वारंटी को घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया।
*मुख्य भमिकाः-* थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल प्रधान आर0 723 प्रेमशंकर द्विवेदी,आर0 873 मकरध्वज तिवारी ,आर 577 पीयूष,सैनिक पारस की मुख्य भूमिका रही