युवा कल्याण संगठन द्वारा लिया गया वृक्षारोपण का संकल्प* संगठन के अध्यक्ष हर समाज के चहेते जनप्रिय युवा नेता जनपद उपाध्यक्ष नृपेंद्र सिंह पिंटू के अगुआई में रोपे गए पौधे*।

 


युवा कल्याण संगठन द्वारा लिया गया वृक्षारोपण का संकल्प


संगठन के अध्यक्ष हर समाज के चहेते जनप्रिय युवा नेता जनपद उपाध्यक्ष नृपेंद्र सिंह पिंटू के अगुआई में रोपे गए पौधे


 


 


 


देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय युवा कांग्रेस नेता जन जन के हितेषी युवा समाज के दिलों में राज करने वाले समरस भाव को लेकर सामाजिक कार्य में बीते आधा दशक से भी अधिक समय से बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले जनपद पंचायत नईगढ़ी के उपाध्यक्ष नृपेंद्र सिंह पिंटू के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में समाज के लिए बेहतर सेवा कार्य करने वाली संस्था युवा कल्याण संगठन नईगढ़ी जिसके द्वारा समय समय पर सामाजिक और राष्ट्र हित के कार्यो के साथ खेल जगत में युवाओं को बेहतर निखार लाने एवं अंतरराज्यीय फुटबॉल जैसे खेल को मां अष्टभुजा एवं भगवान भोलेनाथ की धरा पर नया आयाम देने के साथ संगठन द्वारा गत दिनों कोरोना योद्धाओ का ऐतिहासिक सम्मान किया गया था। इसी कड़ी में पर्यावरण को मूल प्राकृतिक रूप देने के उद्देश्य से खासतौर से अस्पताल परिसर को हरा भरा शुद्ध वायु बनाए रखने में बड़ी भूमिका निभाते हुए संगठन द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में 24 अगस्त सोमवार को बृहद बृक्षारोपण करते हुए भविष्य मे भी इस तरह के कार्य करने का संकल्प लिया गया। युवा कल्याण संगठन के अध्यक्ष युवा कांग्रेस नेता एवं जनपद पंचायत नईगढ़ी के उपाध्यक्ष नृपेंद्र सिंह पिंटू के अगुवाई में आयोजित पौधरोपण के दौरान नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बी.एम.ओ. डॉ आर के पाठक रवि वर्मा पी.एन.मिश्रा देवेंद्र तिवारी संगठन के सचिव पंकज सिंह ब्लाक कांग्रेस कमेटी नईगढी के अध्यक्ष एडवोकेट अखिलेश पटेल चंद्र कांत शुक्ला रमा पाण्डेय सरपंच दाऊराम प्रजापति जनपद सदस्य, रोहित तिवारी, रामपाल सिंह, रामजी गौतम, चन्द्र प्रताप, शिवेंद्र सिंह अतुल मिश्रा,आदर्श द्विवेदी आदि मुख्य रूप से उपस्थिति रहे। 


 


वृक्षारोपण की बनाई गई कार्य योजना


 


आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम उपरांत युवा कल्याण संगठन के सचिव पंकज सिंह ने कहा कि युवा कल्याण संगठन के अध्यक्ष नृपेंन्द्र सिंह पिंटू के दिशानिर्देशन में संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य अपने और अपने स्वजनों के जन्म दिवस के अवसर पर सार्वजनिक जगहों पर बृक्षरोपण करेंगे। वही संगठन के मुखिया नृपेन्द्र सिंह पिंटू ने बताया कि आधुनिक भागदौड़,विकास की प्रतिस्पर्धा और कुछ अज्ञानता के कारण लगातार बृक्षों को काटा जा रहा उस अनुपात में पेंड़ तैयार नहीं हो रहे। जिससें लगातार प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है इसलिए संगठन के सभी पदाधिकारी अपने और परिवार जनों के जन्मदिन मे पेड़ लगाकर प्रकृति के संतुलन बनाने के लिए यह छोटा सा प्रयास करेंगे और भविष्य मे अन्य व्यक्तियों को भी इस हेतु प्रोत्साहित करेंगे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र