29 सितम्बर को किसान विरोधी बिल को वापस लिए जाने हेतु नईगढ़ी तहशीलदार को महामहीम राष्ट्पति के नाम का ज्ञापन सौपेगी कांगेस पार्टी

29 सितम्बर को किसान विरोधी बिल को वापस लिए जाने हेतु नईगढ़ी तहशीलदार को महामहीम राष्ट्पति के नाम का ज्ञापन सौपेगी कांगेस पार्टी


 


 


सम्मानित किसान भाइयों मजदूर भाइयो केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा इस करोना महामारी के आपातकाल में जब पूरा देश आपातकाल की स्थिति से जूझ रहा है उस समय हिटलर शाही रवैया अपनाते हुए संसद में प्रश्नकाल पर पाबंदी लगाते हुए किसानों के हित को दरकिनार करते हुए एक तरफा कृषी बिल को लागू करना और इस बिल के लागू हो जाने से किसानों को ,व्यापारियों के अधीन हो जाना पड़ेगा ,व्यापारी किसानों से कम दाम पर अनाज लेकर मनमानी कीमत पर बिक्री करेंगे जिसका सीधा असर किसानों की आय पर पड़ेगा मजदूर वर्ग पर पड़ेगा मध्यम बर्ग के व्यापारियों के ऊपर पड़ेगा क्योंकि मजदूर वर्ग किसान छोटे व्यापारी पूरी तरह से उद्योगपतियों पर निर्भर हो जाएंगे इस समय जब देश को जरूरत है कि सरकार देश में आम जनता के साथ सहानभूति का वातावरण बनाए सब के स्वास्थ्य का ख्याल रखें ऐसे समय पर किसान विरोधी बिल न्याय संगत नही है


 


देश करोना बायरस जैसी बीमारी से जूझ रहा है ऐसे समय पर यह आश्चर्यजनक बात है की देश की सरकार जो जनता के लिए काम करना चाहिए किसानों के लिए काम करना चाहिए कर्मचारियों के लिए काम करना चाहिए वह किसान विरोधी बिल मजदूर विरोधी बिल लागू कर रही है शासकीय संपत्तियां जैसे रेल का निजीकरण बैंकों का निजीकरण , एलआईसी का निजीकरण कर रही है इस संबंध में समस्त किसान बंधुओं से समस्त सम्मानित मजदूर बंधुओं से छोटे व्यापारियों से निवेदन है की आइए सभी मिलकर इस सरकार के हिटलर शाही नीतियों के खिलाफ हमारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण के साथ अन्य किसान व्यापारी मजदूर के संबंध में अपनी चिंता जाहिर करने वाले राजनीतिक संगठनों सामाजिक संगठनों के सहयोग से एक बड़ा इंकलाब का नारा दें यह हमारा देश गांधी जी के त्याग और हिंसा का बनाया हुआ देश है


 


गांधी जी के अहिंसा के उपदेश का पालन करते हुए गांधी जयंती के दिन हम सभी शपथ लें की जब तक यह सरकार किसान विरोधी मजदूर विरोधी छोटे व्यापारी के हित के विरोध वाला बिल वापस नहीं लेती तब तक पूरे दमखम के साथ हम आंदोलन ,घेराव प्रदर्शन करेंगे सम्मानीय कांग्रेस जन भारतीय जनता पार्टी के किसान विरोधी बिल के खिलाफ 29 सितंबर दिन मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार नईगढ़ी को ज्ञापन देना है जिसमें किसान विरोधी बिल को वापस लिए जाने हेत ज्ञापन दिया जाएगा अतः आप सभी से निवेदन है कि सभी वरिष्ठ जन सभी साथी गण सभी किसान ठीक 1:00 बजे . तहसील मुख्यालय पहुंचने की कृपा करें सादर उमाशंकर त्रिपाठी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी रीवा उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र